लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अच्छी संगति से समाज और परिवार का नाम करें रोशन: उपायुक्त

Published ByHNN Desk Nahan Date Dec 21, 2024

Himachalnow / काला आम

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नाहन के सौजन्य से कालाअंब स्थित हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

कार्यक्रम में उपायुक्त ने छात्रों को नशे से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया और कहा कि नशा न केवल व्यक्ति की सेहत बल्कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति और सामाजिक जिम्मेदारियों को भी प्रभावित करता है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे नशे से दूर रहें, अपने साथियों को भी जागरूक करें और अपने समाज व परिवार का नाम रोशन करें।

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष रजनीश बंसल और उपाध्यक्ष विकास बंसल ने नशे के दुष्परिणाम और सरकार की रोकथाम नीतियों की जानकारी दी। हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. आर.बी. शर्मा ने नशे की लत और इसके प्रभावों पर चर्चा की।

कार्यक्रम में छात्रों ने नशा मुक्त भारत पर आधारित नाटी और नाटक प्रस्तुत किए। साथ ही पोस्टर प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें पायल, यश और अंतिम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, रितेश दूसरे और कुमकुम तीसरे स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि ने विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इससे पूर्व, अल्ट कम्यूनिकेशन के चेयरमेन संजय सिंगला ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा, तहसील कल्याण अधिकारी धर्मी देवी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841