HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश की भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के तहत चल रही अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत रविवार को लिखित परीक्षा होगी। यह परीक्षा जिला शिमला, किन्नौर, सिरमौर और सोलन जिला के अभ्यर्थियों की होगी। परीक्षा का आयोजन शिमला के पोर्टमोर स्कूल में किया जाएगा।
बता दें कि अग्निवीर की भर्ती में 17000 उम्मीदवारों ने 12 से 21 अक्टूबर 2022 को रामपुर स्थित ग्राउंड में भाग लिया था। जिसमें से केवल 12000 उम्मीदवारों को कल लिखित परीक्षा के लिए बुलाया गया है। परीक्षा का रिपोर्टिंग टाइम सुबह के 4:00 बजे का रखा गया है। बिना आईकार्ड और बिना परमिशन किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वही, कल आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के लिए प्रशासन की ओर से भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे की कड़ी निगरानी में यह परीक्षा होगी। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जा सकते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





