अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला, 2025 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार मेला मैदान श्री रेणुका जी में दुकानों और वाणिज्यिक कार्यों हेतु प्लॉटों की खुली नीलामी आयोजित की जाएगी।
नाहन
नीलामी की तिथि और समय तय
तहसीलदार ददाहु जय सिंह ने बताया कि यह नीलामी 23 अक्तूबर, 2025 को प्रातः 11 बजे मेला मैदान श्री रेणुका जी में की जाएगी। नीलामी के दौरान इच्छुक व्यापारी प्लॉटों पर बोली लगा सकेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
दस्तावेज और भुगतान प्रक्रिया
उन्होंने कहा कि सफल बोलीदाता को प्लॉट का निर्धारित शुल्क एकमुश्त जमा करवाना होगा। इसके साथ ही आबंटित दुकानदारों को अपना आधार कार्ड और स्थायी पते से संबंधित दस्तावेजों की प्रति मौके पर जमा करनी होगी।
धार्मिक और व्यापारिक महत्व
श्री रेणुका जी मेला प्रदेश का एक प्रमुख धार्मिक और व्यापारिक आयोजन है। हर वर्ष हजारों श्रद्धालु यहां भगवान परशुराम और माता रेणुका जी के दिव्य मिलन के साक्षी बनते हैं। नीलामी के माध्यम से स्थानीय लोगों को भी व्यापारिक अवसर प्राप्त होंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




