लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध एवं तस्करी रोकथाम दिवस पर घालूवाल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ऊना के घालूवाल स्थित नशा निवारण केंद्र में नशे के दुष्प्रभावों पर युवाओं को जागरूक करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसपी अमित यादव ने युवाओं को सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास से नशे से बाहर निकलने का संदेश दिया।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

कार्यक्रम का आयोजन और उद्देश्य
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ऊना के सहयोग से घालूवाल स्थित नशा निवारण केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध एवं तस्करी रोकथाम दिवस पर गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

एसपी अमित यादव का संदेश
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और युवाओं को पुनः सामान्य जीवन की ओर प्रेरित करना है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और अपने साथियों को भी इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने की अपील की।

सकारात्मक सोच से नशे पर जीत संभव
एसपी ने बताया कि नशा व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति और सकारात्मक सोच से किसी भी बुरी आदत पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संस्थाएं तभी सहयोग कर सकती हैं, जब व्यक्ति में खुद को बदलने की सच्ची भावना हो।

जिला में चल रहे अभियान और युवाओं की सहभागिता
कार्यक्रम के दौरान एसपी ने जिले में नशा उन्मूलन के तहत चल रहे अभियानों की जानकारी दी और बताया कि नशा तस्करी में लिप्त व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। कार्यक्रम में उपचाराधीन युवाओं ने कविताएं, विचार व अनुभव साझा किए और “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो” का संदेश दिया।

विशेष अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी जतिंदर शर्मा, पंडोगा पुलिस चौकी इंचार्ज गुरध्यान शर्मा, परियोजना समन्वयक सुरेश कुमार, डॉ अनिल कुमार, योग चिकित्सक डॉ बलदेव डोगरा, सलाहकार परवीन कुमारी, डॉ यामिनी, अमन तथा जगदीश चंद भी मौजूद रहे।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]