लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Ajit Pawar Plane Crash

Ajit Pawar Plane Crash / महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, PM मोदी ने जताया दुख

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर ऊना में जिलास्तरीय कार्यक्रम, दिव्यांग हितैषी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 4 दिसंबर 2025 at 12:10 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर ऊना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं और सहायता पहलों के बारे में जागरूकता दी गई। विभाग ने विशेष रूप से दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध लाभों की जानकारी विस्तार से साझा की।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

जिलास्तरीय कार्यक्रम में दिव्यांग योजनाओं पर व्यापक जानकारी
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने प्रेम आश्रम, ऊना में जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कल्याण अधिकारी आवास पंडित द्वारा किया गया। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांग बच्चों और युवाओं के लिए चलाई जा रही अनेक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना के विस्तृत प्रावधान साझा किए गए
अधिकारी ने दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना की विस्तृत जानकारी दी, जिसके तहत 40 प्रतिशत या अधिक दिव्यांगता वाले छात्रों को विभिन्न स्तरों पर छात्रवृत्ति और हॉस्टल भत्ता दिया जाता है। कक्षा पहली से पांचवीं तक 625 रुपये मासिक छात्रवृत्ति, पहली से दसवीं तक 1875 रुपये मासिक हॉस्टल भत्ता, जमा एक व दो के लिए 1250 रुपये छात्रवृत्ति और 2500 रुपये हॉस्टल भत्ता निर्धारित है।
डिप्लोमा, बीए, बीएससी, बीकॉम के लिए 1875 रुपये छात्रवृत्ति और 3750 रुपये हॉस्टल भत्ता, एमए, एमएससी, एमकॉम व एमएड के लिए 2250 रुपये छात्रवृत्ति और 3750 रुपये हॉस्टल भत्ता उपलब्ध है।
बीई, बीटेक, एमबीबीएस, एलएलबी और बीएड जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए 3750 रुपये मासिक छात्रवृत्ति और 500 रुपये हॉस्टल भत्ता प्रदान किया जाता है।

प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया उत्साह
कार्यक्रम में नृत्य और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रेम आश्रम ऊना और आश्रय देहलां के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बच्चों के आत्मविश्वास और प्रतिभा को सराहते हुए अधिकारियों ने ऐसी गतिविधियों को दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण बताया।

विभिन्न क्षेत्रों से अधिकारी और अभिभावक रहे उपस्थित
कार्यक्रम में तहसील कल्याण अधिकारी ऊना जितेंद्र शर्मा, अम्ब के राकेश कुमार, बंगाणा के विवेक कुमार, प्रेम आश्रम की प्रधानाचार्य सिस्टर संजना, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, आश्रय देहलां और प्रेम आश्रम के शिक्षक तथा अभिभावक उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]