HNN / धर्मशाला
पालमपुर उपमंडल के तहत आते धौलाधार प्राकृतिक उद्यान गोपालपुर चिडियाघर में सोमवार को शेर के शावक हीरा और धीरा का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर उनके लिए प्रबंधकों की ओर से मास का केक तैयार किया गया था।

वहीं, सोमवार को गोपालपुर चिडियाघर पहुंचे पर्यटक भी इस नजारे को देखकर काफी खुश दिखाई दे रहे थे। धौलाधार प्राकृतिक उद्यान के आरओ ने बताया कि 22 नंवबर 2020 को सुबह 4 बजे हीरा और धीरा ने यहां जन्म लिया था। उनके माता-पिता का नाम अकीरा और हेमल है। इस मौके पर यहां पहुंचे पर्यटकों को मिठाई भी खिलाई गई।