HNN/कुल्लू
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हिमाचल प्रदेश में पांच महत्वपूर्ण पुलों का ऑनलाइन लोकार्पण किया। ये पुल मनाली-सरचू, पोवारी-पूह-खाब-नामगिया-चुप्पन-शिपकिला और खाब-सुमडो-काजा-ग्रामफू सड़कों पर बनाए गए हैं। इन पुलों से सेना और आईटीबीपी के जवानों के लिए रसद और जरूरत का सामान पहुंचाना आसान होगा।
इन पुलों का निर्माण सीमा सड़क संगठन द्वारा किया गया है, जिसमें मुन्नी में 40 मीटर, भागा में 30 मीटर, डोगरी में 65 मीटर, हबसर में 50 मीटर और शलखर में 45 मीटर लंबे पुल शामिल हैं। ये पुल किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में बनाए गए हैं, जो बर्फबारी से प्रभावित होते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इन पुलों के निर्माण से स्थानीय लोगों को भी लाभ होगा, खासकर किन्नौर जिले और काजा के ग्रामीणों को। अब भारी-भरकम मशीनों और सेना के वाहनों को आने-जाने में परेशानियां नहीं झेलनी पड़ेंगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group