EXAM4.jpg

हिमाचल- नौवीं से लेकर बारहवीं तक की साल में दो बार होगी परीक्षाएं

HNN / धर्मशाला

अब नौवीं से लेकर बारहवीं तक की साल में दो बार परीक्षाएं ली जाएगी। नई शिक्षा नीति के तहत यह निर्णय लिया गया है। यानि अब नौवीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को अब नवंबर माह में भी बोर्ड की परीक्षाएं देनी होंगी।यह व्यवस्था वर्तमान शैक्षणिक सत्र से ही लागू हो जाएगी।

स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2021-22 की कक्षा नौवीं से 12वीं की परीक्षाएं टर्म-1 और टर्म-2 के आधार पर ली जाएंगी। इस व्यवस्था के तहत ये परीक्षाएं नवंबर 2021 और मार्च 2022 में आयोजित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

ये परीक्षाएं 50-50 पाठ्यक्रम के आधार पर होंगी। पाठ्यक्रम में गत शैक्षणिक सत्र 2020-21 के अनुसार 30 फीसदी की कटौती भी की जाएगी।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: