लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हरी सब्जियों व मीठे फलों को खरीदना लोगों की पहुंच से हुआ बाहर

Published BySAPNA THAKUR Date Apr 14, 2022

HNN/ कुल्लू

महंगाई की मार लोगों पर दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। राज्य में पेट्रोल और डीजल के दाम पहले ही बढ़े हुए हैं ऊपर से खाद्य पदार्थों पर भी लगातार महंगाई की मार पड़ती ही जा रही है। बढ़ती-महंगाई के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी से पहले मालवाहको ने भाड़े में बढ़ोतरी की जिसका असर अब खाद्य पदार्थों पर साफ-साफ देखा जा रहा है।

वाहनों का माल भाड़ा बढ़ने से बाहरी राज्यों से जिला में आने वाली सब्जियों और फलों के दाम बेतहाशा बढ़ गए हैं। जिला में सब्जियों के साथ-साथ फलों के दाम अब आसमान को छूने लग पड़े हैं जिससे यह आम लोगों की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं। जिला में किन्नू पहले 60 रुपए प्रति किलो बिक रहा था जिसने अब शतक लगा दिया है।

सेब 150 से बढ़कर 200 से 250 रुपये प्रतिकिलो के पार पहुंच गया है। केला 60 रुपये दर्जन से बढ़कर 80 रुपये बिक रहा है, जबकि पपीता 40 की बजाय 60 रुपये किलो तक पहुंचा है। सब्जियों के बाद अब फलों के दामों में आए उछाल के बाद से लोगों को अतिरिक्त जेब ढीली करनी पड़ रही है।

Join Whatsapp Group +91 6230473841