Himachalnow / नाहन
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला और सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इंटर कॉलेज (छात्रा) खो-खो प्रतियोगिता में एम.एल.एस.एम. कॉलेज सुंदरनगर की टीम विजेता रही। ऐतिहासिक चौगान मैदान में हुए फाइनल मुकाबले में सुंदरनगर ने आर.के.एम.वी. शिमला को 5 अंकों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबलों में सुंदरनगर ने जोगिंद्रनगर और शिमला ने हमीरपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों की कुल 19 टीमों ने भाग लिया।
समापन समारोह के दौरान सिरमौर के उपायुक्त सुमित खिमटा ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। संस्कृत कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य छात्राओं के बीच खेल भावना को बढ़ावा देना और शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना था।