सीपीएस एवं दून विधायक राम कुमार चौधरी ने की “हाथ से हाथ जोड़ो” यात्रा की शुरुआत

ByPRIYANKA THAKUR

Jan 27, 2023
CPS-and-Doon-MLA-Ram-Kumar-.jpg

HNN / सोलन

प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सीपीएस व दून विधायक राम कुमार चौधरी ने तिरंगा फहराया लड्डू वितरित किये और हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की दून में शुरूआत की। वहीं, प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर जहां कार्यक्रम आयोजित किये गए। तो स्कूलों, उद्योगों व सामाजिक संस्थाओं द्वारा पूरे जोश व हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया गया।

व्यापार मंडल ने सब्जी मंडी में फहराया तिरंगा
वहीं, नगर व्यापार मंडल बद्दी ने पुरानी सब्जी मंडी चौक में व्यापार मंडल के प्रधान मान सिंह कुंडल्स की अगुवाई में तिरंगा फहराया गया। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष मदन लाल चौधरी व युवा कांग्रेस नेता एवं पार्षद सुरजीत चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर व्यापार मंडल ने बाजार में दुकानदारों व राहगीरों को लड्डू बांटे।

The short URL is: