लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Sukh Ashray Scheme / मुख्यमंत्री सुखाश्रय व इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना बनीं 1397 से अधिक बेसहारा बच्चों के जीवन की नई उम्मीद

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Sukh Ashray Scheme : सोलन ज़िले में एक करोड़ 60 लाख रुपये खर्च कर 1397 से अधिक जरूरतमंद बच्चों को मिली मदद, शिक्षा से लेकर विवाह तक राज्य सरकार बनी सहारा

सोलन

सरकार का संकल्प : हर बेसहारा बच्चे को मिलेगा संपूर्ण सहयोग

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बेसहारा बच्चों के कल्याण को प्राथमिकता
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सुखाश्रय और इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना बेसहारा, परित्यक्त, विधवा और दिव्यांग अभिभावकों के बच्चों के लिए आशा की किरण साबित हो रही हैं। इन योजनाओं के अंतर्गत बच्चों की शिक्षा, आजीविका, आवास और विवाह जैसी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए व्यापक सहयोग दिया जा रहा है।

इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के माध्यम से मासिक आर्थिक मदद
इस योजना के तहत 18 वर्ष तक के बच्चों को हर महीने 1000 रुपये तक की सहायता दी जा रही है। सोलन में 1155 बच्चों को 81 लाख 35 हजार से अधिक की आर्थिक मदद दी गई है। वहीं, 18 से 27 वर्ष तक के 34 बच्चों को उच्च व व्यवसायिक शिक्षा हेतु 2.53 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।

मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना से मिला मासिक सहारा
27 वर्ष तक के बेसहारा, परित्यक्त और ट्रांसजेंडर बच्चों को प्रति माह 4000 रुपये की सहायता दी जा रही है। इस योजना के तहत सोलन में 187 बच्चों को कुल 42.63 लाख रुपये की मदद दी गई है। इसके अलावा 17 बच्चों को उच्च शिक्षा व कौशल विकास के लिए 2.85 लाख रुपये भी प्रदान किए गए हैं।

विवाह और आवास के लिए भी मिल रही सहायता
इन योजनाओं के तहत इस वर्ष 8 बेसहारा बच्चों के विवाह पर 16 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। साथ ही 13 बच्चों को घर निर्माण के लिए 3 लाख रुपये की सहायता में से पहली किश्त के रूप में 13 लाख रुपये प्रदान किए गए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]