लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर में आज 32 स्थानों पर लगेगी कोविड वैक्सीन

SAPNA THAKUR | 19 अक्तूबर 2021 at 9:36 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर में आज 32 स्थानों पर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ संजीव सहगल ने बताया कि धगेड़ा स्वास्थ्य खण्ड के तहत जिला आयुर्वेदिक अस्पताल, सिविल अस्पताल ददाहू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुवाला, काला अम्ब बैरियर टीम, दो मोबाइल टीम काला अम्ब और स्वास्थ्य उप केन्द्र काला अम्ब में टीकाकरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पच्छाद स्वास्थ्य खण्ड के तहत आयुर्वेदिक औषधालय मेहंदोबाग, स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्र ढंगयार, स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्र नया गांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारग, स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्र वासनी, स्वास्थ्य उप केंद्र चाखल, पीजी करगाणू, चम्बीधार और स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्र नई नेटी में टीकाकरण किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने बताया कि राजपुर स्वास्थ्य खण्ड के तहत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, इएसआई गोंदपुर, इएसआई मालवा कॉटन, अम्बेदकर भवन पांवटा साहिब व मोबाईल टीम पांवटा साहिब द्वारा लोगों को कोरोना टीका लगाया जायेगा।

इसी प्रकार, संगड़ाह स्वास्थ्य खण्ड के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संगड़ाह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरिपुरधार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नोहराधार, स्वास्थ्य उप केन्द्र भुजोन्ड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोगधार, स्वास्थ्य उप केन्द्र घण्डूरी व मन्दिर परिसर हरिपुरधार में टीकाकरण किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शिलाई स्वास्थ्य खण्ड के तहत सिविल अस्पताल शिलाई, स्वास्थ्य उप केन्द्र लोजा मानल, स्वास्थ्य उप केन्द्र हलांहा और ग्राम पंचायत कोटा पाब में कोरोना टिका लगाया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें