सराहां से समय से पहले ही क्रॉस हो जाती है रोहड़ू-हरिद्वार बस
HNN/ नाहन
हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से स्कूली छात्रों को निगम की बसों में निःशुल्क और पास की सुविधा दी गई है। वहीं पच्छाद उपमंडल के तहत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहां स्कूल के छात्रों को एचआरटीसी बस सेवा का लाभ नहीं मिल रहा है। एचआरटीसी रोहड़ू डिपो की रोहड़ू-हरिद्वार बस समय से पहले ही सराहां से सोलन की ओर निकल जाती है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसके चलते स्कूल के बच्चों और लोगों को इस बस सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा हैं। बता दें कि नाहन बस स्टैंड से यह बस 2:20 बजे चलती है जोकि सराहां बस स्टैंड पर 3:50 पर पहुंचनी चाहिए। दस मिनट के ब्रेक के बाद सराहां से ठीक 4 बजे बस का सोलन के लिए चलने का टाइम है। मगर यह बस सराहां बस स्टैंड में 3:30 बजे ही पहुंच जाती है।
वहां से बिना रुके सोलन के लिए निकल जाती है। जिसके चलते स्कूल के छात्रों को इस बस सेवा का लाभ नहीं मिल रहा है। कोरोना काल से पहले यह बस अपने सही समय पर चलती थी। मगर पिछले एक वर्ष से यह बस अपने समय से एडवांस चल रही है। वहीं क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की ओर से नाहन से सराहां की ओर जाने वाली सभी निजी व निगम की बसों को डेढ़ घंटे का टाइम दिया गया है।
जिसके अनुसार यह बस डेढ़ घंटे में पहुंचनी चाहिए। साथ ही 10 मिनट रुकने के 4:00 बजे शाम बस स्टैंड से सोलन से निकलनी चाहिए। सोलन से शिमला के लिए इस बस का टाइम 5:45 पर था, अभी यह बस 5:15 बजे ही सोलन पहुंच जाती है। जहां पर यात्रियों को आधे घंटे रुकना पड़ता है। सराहां से स्कूल के बच्चे पोघाट, बाग पशोग, कवागधार, पावना जाने वाली बच्चों को मजबूरी में निजी बस में जाना पड़ता है।
उसके बाद निगम की बस डेढ़ घंटा बाद मिलती है। उधर, जब इस संदर्भ में एचआरटीसी रोहड़ू डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रियरंजन से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि इस बस का टाइमटेबल चेक किया जाएगा। उसके अनुसार ड्राइवर-कंडक्टर को गाड़ी चलाने के निर्देश दिए जाएंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group