सबकी योजना सबका विकास के तहत आयोजित होंगी ग्राम पंचायतों की विशेष बैठकें

HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला ऊना की समस्त ग्राम पंचायतों में सबकी योजना सबका विकास के तहत ग्राम सभा की विशेष बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इन बैठकों के लिए जिला के सभी विकास खंडों की पंचायतों के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई है। उपायुक्त ने बताया कि 1 नवंबर को ग्राम पंचायत सपौरी, पोलियां पुरोहितां, रिपोह मिसरां, ढियूंगली, चैली, सोहारी, मरबाड़ी, डंगोह खुर्द, मवां कोहला, पंडोगा, पंजावर, बढे़ड़ा, रैंसरी, टक्का व बरनोह के लिए बैठक आयोजित की जाएगी। राघव शर्मा ने बताया कि 2 नवंबर को ग्राम पंचायत सूरी, बेहड़ जसवां, कटोहड़ खुर्द, वैरियां, अम्बेहड़ा धीरज, छपरोह कलां, घनारी, दियोली, भंजाल अप्पर, बीटन, भदौड़ी, क्षेत्रां, डंगोली, चताड़ा व बडैहर में बैठकें आयोजित होगी।

3 नवंबर को ग्राम पंचायत कुठियाड़ी, स्थोतर, नारी चिंतपूर्णी, बोहरू, चंगर, धनेत, अंबोटा, बडोह, ओयल, भदसाली हार, गोंदपुर बुल्ला, हरोली, भड़ोलियां कलां, देहलां अप्पर व नंगड़ा पंचायतों के लिए बैठक होगी। 8 नंवबर को बधमाणा, छपरोह, डूहल वंगवालां, सुकड़ियाल, मुच्छाली, डोहगी, टटेहड़ा, मावां सिधियां, जाडला क्योड़ी, हीरां, ईसपुर, पंजावर लोअर, फतेहपुर, जनकौर व मजारा में पंचायतों की बैठक की जाएगी। डीसी ने बताया कि 9 नवंबर को मुबारिकपुर, कलरूही, अंदौरा अप्पर, भगड़ा, बुधान, पल्लियां, कठोह, दोबड़, ब्रह्मपुर, सलोह, सिंगां, समनाल, भैणी खड्ड, मलाहत, मदनपुर, पनोह व बटूही ग्राम पंचायत में बैठकें की जाएगी।

10 नवंबर को नैहरी नौरंगा, त्याई, टकारला, बल्ह खास, चुल्हड़ी, धतोल, त्यूड़ी, डठवाड़ा व बसाल लोअर पंचायतों की बैठक होगी। 11 नवंबर को ठठल, कटोहड़ कलां, कुठेड़ा खैरला, झलेड़ा, कोटला कलां व रामपुर ग्राम पंचायतों की बैठक की जाएगी। राघव शर्मा ने बताया कि 12 नवंबर को ग्राम पंचायत धुसाड़ा, सारड़ा, धंदड़ी, समूरकलां, लमलैहड़ी व बसोली के लिए बैठक आयोजित होगी। 15 नवंबर को घेवट बेहड़, टब्बा, झूड़ोवाल व देहलां अप्पर ग्राम पंचायतों के लिए बैठक होगी। 16 नवंबर को बनगढ़, भटोली व मैहतपुर ग्राम पंचायतों की बैठक की जाएगी। इसके अलावा 17 नवंबर को ग्राम पंचायत रायपुर सहोड़ा, सुनेहरां व अजौली तथा 18 नवंबर को सनोली व छतरपुर ग्राम पंचायतों के लिए बैठक की जाएगी।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: