लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

संस्कृत भारतीय न्यास द्वारा श्री सुंदर नारायण गुरुकुलम त्यार (अम्बेहडा) में सनातनी संस्कृति ( शलाका) परीक्षा का हुआ समापन

PARUL | 20 अक्तूबर 2024 at 10:39 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ऊना/वीरेंद्र बन्याल

उप तहसील जोल एवं ग्राम पंचायत अम्बेहडा के अंतर्गत वाले शास्त्र संरक्षण एवं संवर्धन के लिए संस्कृत भारतीय हिमाचल प्रदेश न्यास द्वारा त्यार(अम्बेहडा) के श्री सुंदर नारायण गुरुकुल अटया में दो दिवसीय शिविर का समापन हुआ । जिसमें देश के कोने-कोने से प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष वीरेंद्र कंवर ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेश शर्मा,मुख्य वक्ता शिव शंकर मिश्रा, सारस्वत अतिथि रमेश चंद शास्त्री रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष वीरेंद्र कंवर ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

इस मौके पर उनके साथ कुटलैहड महामंत्री मास्टर रमेश शर्मा व कुटलैहड ट्रांसपोर्ट संयोजक जगदीश ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन श्री सुंदर नारायण गुरुकुलम के प्रांगण में किया गया। जहां पूर्ण वैदिक विधि विधान से कार्यक्रम के समापन अवसर पर मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर वैदिक मंत्र उच्चारण के मध्य कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष वीरेंद्र कंवर, मुख्य अतिथि राजेश शर्मा, मुख्य वक्ता शिव शंकर मिश्रा व सारस्वत अतिथि रमेश चंद शास्त्री द्वारा किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group


संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार के लिए अखिल भारतीय स्तर पर संस्कृत भाषा के संरक्षण संवर्धन के प्रति समर्पित संस्था संस्कृत भारती द्वारा संस्कृत भाषा की सबसे बड़ी और सबसे प्राचीन कठिन परीक्षा, शलाका परीक्षा का आयोजन कराया गया। शलाका परीक्षा का आयोजन अखिल भारतीय स्तर पर किया गया जिसमें संपूर्ण भारत के विभिन्न प्रांतो से विभिन्न विश्वविद्यालयों के 100 से अधिक संस्कृत के विद्यार्थियों ने सहभागिता सुनिश्चित की। जिसमें उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश,पंजाब आदि प्रदेशों से सहभागिता रही।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें