लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

विक्रम बाग विद्यालय के होनहार बच्चों को नवाजा गया

Shailesh Saini | 13 दिसंबर 2024 at 10:54 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / नाहन

एसडीएम सांख्यान ने करी बच्चों की हौसला अफजाई, प्रतिभाशालियों को नवाजा


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिक्रमबाग में शुक्रवार को वार्षिक समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता एसडीएम नाहन राजीव कुमार सांख्यन ने की। उन्होंने शिक्षा और खेलकूद समेत स्कूल की अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे होनहारों को पुरस्कार और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बच्चों सहित अध्यापकों की होंसला अफजाई की और समाज में व्याप्त लिंग भेद समाप्त करने के लिए समाज के हर वर्ग को भागीदारी बनाने का भी आग्रह किया।उन्होंने अध्यापकों से कड़ी मेहनत और बच्चों में अनुशासन की भावना पैदा करने की आवश्यकता पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया.।

इस दौरान एसडीएम ने स्कूल प्रबंधन समिति को ग्यारह हजार रुपए का चेक भी प्रदान किया।
समारोह के दौरान जमा दो में प्रथम स्थान पर रहे करण, जमा दो में प्रथम स्थान पर रही महक, दसवीं में प्रथम स्थान पर रही मन्ताशा बेगम, नवमी कक्षा में प्रथम स्थान पर रही रिया को सम्मानित किया।

वहीं, खदरी निवासी सुभाष चन्द्र शर्मा ने इस साल भी अपने पिता बिक्रम बाग पंचायत के पूर्व प्रधान स्व. पंडित राजकिशन शर्मा की याद में नवीं, दसवीं, जमा एक, जमा दो में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए.
खेलकूद में हैंडबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले साकिब, स्टेट खेलने वाले हर्ष, वाजिद, इन्तजार, जुनैद, युवराज, आयुष और टीटी में राज्य स्तर पर भाग लेने पर ध्रुव पाल, दीपक, टींकू को भी सम्मानित किया

। कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक पाठशाला और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिक्रमबाग के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इस मौके पर बिक्रमबाग पंचायत के प्रधान नरेंद्र कुमार, उपप्रधान हनीफ मोहम्मद, एसएमसी के प्रधान इस्तगफार, राज्य मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के सलाहकार नसीम दीदान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोगीनंद की प्रधानाचार्या शिभा खन्ना, देवनी पंचायत के पूर्व उपप्रधान जगमाल राणा, वन विभाग के बीओ तेजबीर सिंह, नरेंद्र कटोच समेत भारी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे।

समारोह के दौरान स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य राजेश चौहान ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए पाठशाला के शैक्षणिक व खेलकूद गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें