लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

वाद-विवाद प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय ऊना के सात्विक शर्मा रहे प्रथम

Published BySAPNA THAKUR Date Dec 6, 2022

HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल

राज्य कर एवं आबकारी विभाग के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर सोमवार को लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष राजकीय कन्या महाविद्यालय, कोटला खुर्द में इंटर काॅलेज वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी, विनोद कुमार डोगरा ने बताया कि प्रतियोगिता में जिला के 7 महाविद्यालयों के 23 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता में भारतीय अर्थव्यवस्था, राजनीति और समाज पर जीएसटी के प्रभाव विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। विनोद डोगरा ने बताया कि बाद-विवाद प्रतियोगिता में गवर्मेंट काॅलेज ऊना के सात्विक शर्मा ने प्रथम स्थान, एसडीडब्ल्यूजीजीसी बीटन से रजनी ने द्वितीय तथा एमपीजीडीसी अंब की अनामिका ने तृतीय स्थान हासिल किया।

उन्होंने बताया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को 5 हज़ार रूपये, दूसरे स्थान वाले प्रतिभागी को 3 हज़ार व तीसरे स्थान वाले प्रतिभागी को 2 हज़ार रूपये सहित स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841