रोबोटिक सर्जरी : दिल्ली एम्स जैसी विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओं से अब हिमाचल के मरीजों को भी फायदा मिलेगा। शिमला के चमियाना स्थित अटल सुपर स्पेशिएलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान में अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत हो गई है।
शिमला
संस्थान में 29 करोड़ की मशीन से होगी रोबोटिक सर्जरी
अटल सुपर स्पेशिएलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान, चमियाना हिमाचल प्रदेश का पहला ऐसा स्वास्थ्य संस्थान बन गया है, जहां दिल्ली एम्स की तर्ज पर आधुनिक सुविधाएं शुरू हुई हैं। यहां 29 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी मशीन को अब क्लीनिकल लांच के लिए पूरी तरह तैयार कर लिया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कम समय, कम संक्रमण, ज्यादा सटीकता
यह सर्जिकल तकनीक अत्यंत परिष्कृत है, जिसमें डॉक्टर रोबोटिक उपकरणों की मदद से बेहद सटीकता से ऑपरेशन करते हैं। इससे न केवल संक्रमण की संभावना कम रहती है, बल्कि मरीज जल्दी ठीक होकर कम समय में स्वस्थ हो जाता है। इस तकनीक के माध्यम से सर्जरी प्रक्रियाएं ज्यादा व्यवस्थित होंगी और प्रतीक्षा सूची में लगे मरीजों को भी जल्द ऑपरेशन की सुविधा मिलेगी।
42 करोड़ के उपकरणों से चमकेगा स्वास्थ्य संस्थान
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अस्पताल में कुल 42 करोड़ रुपये के अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण लगाए जा रहे हैं। यूरोलॉजी, रीनल ट्रांसप्लांट, कार्डियोलॉजी, सीटीवीएस, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, पीडियाट्रिक सर्जरी और न्यूरोसर्जरी जैसे विभागों को अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री की अगुवाई में स्वास्थ्य सेवाओं का आधुनिकीकरण
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं को हाईटेक बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के हर क्षेत्र में मरीजों को घर के पास ही विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। इसके लिए प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को आधुनिक बनाया जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group