हिमाचल नाऊ न्यूज़ शिमला:
हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए उद्योग विभाग पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। विभाग की भौमिकीय शाखा ने अवैध खनन की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए निरीक्षण और निगरानी की प्रक्रिया को और तेज कर दिया है।
उद्योग विभाग के निदेशक डॉ. यूनुस ने बताया कि विभाग के कर्मचारी पुलिस के सहयोग से उन क्षेत्रों की नियमित जांच कर रहे हैं, जहां अवैध खनन की आशंका ज्यादा है। इन अभियानों से जमीन पर भी काफी असर देखने को मिला है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
डॉ. यूनुस ने कहा कि विभाग ने ऐसे कई मामले पकड़े हैं, जिनमें भारी जुर्माना वसूला गया है और कई मामलों को कोर्ट में भी भेजा गया है।निदेशक ने साफ कहा कि अवैध खनन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि इन कार्रवाइयों से लोगों का विभाग पर भरोसा बढ़ा है और अब जनता भी अवैध खनन की जानकारी देने के लिए आगे आ रही है।
उद्योग विभाग ने राज्य की प्राकृतिक संपदाओं की सुरक्षा के लिए पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ काम करने की प्रतिबद्धता जताई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group