HNN/ नाहन
समाज सेवा में अग्रणी संस्था “रोटरी क्लब” नाहन ने नीरज गुप्ता को नया अध्यक्ष बनाया है। रोटेरियन अश्वनी शर्मा ने बताया कि नीरज गुप्ता पहली जुलाई 2023 से कार्यभार संभालेंगे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि क्लब पहले की तरह समाज सेवा के कार्य करता रहेगा।
उधर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि क्लब शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण, व्यावसायिक ,खेल एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में कार्य करेगा, आसपास के गांवों पर फोकस किया जायेगा। उन्होंने बताया कि क्लब ने समग्र विकास के लिए गांव नेहली धीड़ा को गोद लिया है। क्लब श्मशान घाट के नवीनीकरण की अपनी हस्ताक्षरित परियोजना को जारी रखेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
रोटेरियन नीरज गुप्ता ने समान विचारधारा वाले लोगों और संस्थाओं से मदद की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि वह अपने कार्यकाल की शुरुआत सनातन धर्म मंदिर में प्रसाद वितरण से करेंगे और स्ट्रीट वेंडर् को बड़े छाते सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि 2023-24 के दौरान रोटेरियन सुरेश शर्मा क्लब सचिव और रोटेरियन धर्मेंद्र जैन कोषाध्यक्ष होंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group