HNN/ नाहन
यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सिरमौर द्वारा पापड़, आचार और मसाला पाउडर बनाने के लिए 35 प्रशिक्षुओं को 10 दिन का प्रशिक्षण दिया गया। यूको आरसीटी के निदेशक राजीव अरोड़ा ने बताया कि 18 से 45 वर्ष के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 56 प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान किए जा रहे हैं।
राजीव अरोड़ा ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान गुरमीत कौर ने प्रतिभागियों को आचार, पापड़ व जैम आदि बनाना सिखाया। साथ ही उन्हें सफल उद्यमी के गुणों से अवगत भी करवाया। कार्यक्रम के अंतिम दिन गुरप्यारी द्वारा प्रतिभागियों का अवलोकन किया गया तथा उसके बाद उन्हें प्रमाण पत्र आवंटित किए गए। इस अवसर पर संकाय मनीष चौहान, कार्यालय सहायक नीलम व अनुराधा तथा सुनील कुमार रावत भी उपस्थित रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group