HNN / नाहन
मिल्ला सड़क पर कहीं पर भी बैरिकेड्स व ब्रेकर्स नहीं लगे हुए हैं। जिसके चलते सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है। ऐसे में मिल्ला नौजवान युवा वर्ग ने डीसी के समक्ष अपने गांव की सड़क दुर्दशा को सुधारने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि टिम्बी- मिल्ला सड़क मार्ग पर हजारों सड़क दुघर्टनाएं हो चुकी हैं, जिसमें काफी घरों के चिराग बुझ गए। इन सब के बावजूद भी अब तक यहां ना तो ब्रेकर्स लगाए गए और ना ही बैरिकेट्स।
टिम्बी-मिल्ला सड़क हिमाचल की सबसे ज्यादा सड़क हादसों वाली सड़क बन चुकी है। युवाओं ने कहा कि मिल्ला के युवाओं ने तीन माह पहले भी इस मार्ग पर बैरिगैटस व ब्रेकर्स लगाने के बारे में गुहार लगाई थी। मगर इतना समय बीत जाने के बाद भी इस मार्ग पर कुछ भी नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि इस सड़क मार्ग पर कई पंचायतों का केंद्र बिंदु है जैसे कोटी उतरऊ, क्यारी गुन्हाड पंचायत, बकरास, बिडला-दिगवा पंचायत इत्यादि बड़ा क्षेत्र की सड़क मार्ग से होकर गुजरता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ऐसे में उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया गया है कि जल्द से जल्द इस मार्ग पर बैरिकेड्स व ब्रेकर्स लगाए जाएं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group