HNN/ ऊना
जिला ऊना में मायके से ससुराल के लिए निकली एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। मायके पक्ष और ससुरालियों ने महिला को तलाशने की हर जगह कोशिश की परंतु जब उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा तो पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। वहीं पुलिस ने भी गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और लापता चल रही महिला की तलाश शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन दिसंबर को उक्त महिला अपने मायके जिला मुख्यालय के साथ लगते कोटला खुर्द आई हुए थी। जिसके बाद उक्त महिला अगले दिन यानी चार दिसंबर को मायके से वापस ससुराल समूरकलां जाने को निकली परन्तु वह वहां नहीं पहुँची।
जिसके बाद ससुराल पक्ष और मायके वालों ने मिलकर महिला को ढूंढने का प्रयास किया परंतु उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। रिश्तेदारों से भी महिला के बारे में पूछताछ की गई परंतु महिला का कहीं से भी सुराग नहीं लग पाया। लिहाजा थक हार कर परिजनों ने पुलिस थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। एएसपी प्रवीण धीमान ने मामले की पुष्टि की है।