HNN/नाहन
जिला मुख्यालय नाहन के रानीताल स्थित हिमफेड कार्यालय में मदन सिंह ठाकुर ने बतौर प्रभारी का कार्यभार संभाल लिया है। हाल में ही एरिया मैनेजर सोलन-सिरमौर का कार्यभार देख रहे हरीश शर्मा की सेवानिवृत्ति के बाद ये पद खाली हो गया था। सरकार ने इस पद पर अब मदन सिंह ठाकुर की नियुक्ति की है।
बता दें कि मदन ठाकुर नाहन तहसील के जमटा से संबंध रखते हैं। हिमफेड में वह मार्केटिंग असिस्टेंट के पद तैनात हैं। जो सराहां स्थित हिमफेड के पेट्रोल पंप के इंचार्ज के पद पर सेवाएं दे रहे थे। सोमवार को उन्होंने कार्यालय में पदभार संभाला।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हिमफेड के प्रभारी मदन सिंह ठाकुर ने बताया कि उनका प्रयास है कि जल्द हिमफेड के गोदामों में सीसीआई सीमेंट की आपूर्ति हो, ताकि उचित दामों पर ये लोगों को उपलब्ध हो। इसके साथ साथ मार्कफेड फीड भी उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि हिमफेड के जिला सिरमौर में नाहन, जमटा, संगड़ाह, नौहराधार, गिरिपुल, धामला, सराहां, पांवटा साहिब और टिंबी में 9 गोदाम हैं। इन गोदामों से किसान-बागवानों को उनकी जरूरतों का सामान उपलब्ध हो रहा है। उनका प्रयास रहेगा कि सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में भी हिमफेड का पेट्रोल पंप खोला जाए।
अभी जिले के सराहां में हिमफेड का एक पेट्रोल पंप है, जिसकी आमदनी बेहतरीन है। उन्होंने बताया कि गोदामों में आर्गेनिक फर्टीलाइजर समेत यूरिया व अन्य खाद उपलब्ध है। किसानों को गोदामों में प्लास्टिक का किल्टा, क्रेट, टोकरा आदि भी किफायती दामों पर उपलब्ध है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group