HNN / कुल्लू
जिला कुल्लू की प्रसिद्ध मणिकर्ण घाटी के खीरगंगा ट्रैकिंग रूट पर दिल्ली का एक ट्रैकर लापता हो गया। हालांकि रेस्क्यू दल लगातार युवक को ढूंढने का प्रयास कर रहा है लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा है। जानकारी के अनुसार ध्रुव अग्रवाल दिल्ली के मजनू टिल्ला से मणिकर्ण घाटी पहुंचा। ध्रुव 8 नवंबर शाम को कसोल पहुंचा था और उसके बाद ट्रैकिंग पर निकला था।
उधर युवक के दोस्तों ने बताया कि वीडियो कॉल के माध्यम से उनकी ध्रुव से बात 8 नवंबर को शाम के समय हुई थी। उसके बाद परिजनों और दोस्तों ने ध्रुव को काफी कॉल्स किए लेकिन ध्रुव ने नहीं उठाए। इसके बाद इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। वही ध्रुव की तलाश के लिए रेस्क्यू दल सर्च अभियान में जुट गया है।
गौरतलब हो कि इससे पहले भी खीरगंगा ट्रेक पर कई ट्रैकर लापता हो चुके हैं। इस तरह की घटनाएं अक्सर यहां देखने को मिलती है लेकिन उसके बावजूद भी ट्रैकर रिस्क लेकर खीरगंगा ट्रेक रूट पर निकल जाते हैं।