मजदूर कुटिया पहुंचे जयराम, जीएस बाली के बेटे व स्वजनों से मिलकर संवेदनाएं की व्यक्त, कहा…

ByPRIYANKA THAKUR

Nov 5, 2021

HNN / काँगड़ा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश आज पूर्व मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता जीएस बाली के निवास स्थान मजदूर कुटिया पर शोक व्यक्त करने पहुंचे। उन्होंने स्वर्गीय जीएस बाली के निधन पर उनके बेटे व स्वजन से मिलकर संवेदनाएं भी व्यक्त कीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 1998 के समय को याद करते हुए कहा कि बाली का व्यक्तित्व जीवंत था।

वे हर काम अलग तरीक़े से करते थे। उन्होंने कहा कि बाली उन चुनिंदा वयक्तियों में थे जिनकी ना सिर्फ़ अपनी पार्टी बल्कि हिमाचल की राजनीति से जुड़े हर व्यक्ति के दिल में ख़ास जगह थी। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री विक्रम ठाकुर, भाजपा के संगठन मंत्री पवन राणा, हिमाचल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सत्ती, ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर और हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर भी मौजूद रहे।

The short URL is: