HNN/ संगड़ाह
उपमंडल संगड़ाह की बर्फीली वादियों मे सैलानियों की काफी भीड़ दिखी। हरिपुरधार तथा नौहराधार मे काफी संख्या मे पडोसी राज्यों से लोग पंहुचे। क्षेत्र के संगड़ाह-चौपाल, संगड़ाह-गत्ताधार, हरिपुरधार-नौहराधार व नौहराधार-संगड़ाह आदि मार्गो पर इन दिनों भी काफी बर्फ मौजूद है। भारी बर्फबारी के बाद उपमंडल संगड़ाह की तीन मुख्य सड़कों व साथ लगती वादियों अथवा घासनियों मे पर्यटकों की काफी भीड़ देखी जा रही है।
क्षेत्र में सबसे ज्यादा संख्या हरियाणा की गाड़ियों की देखी गई, जबकि चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब व उत्तराखंड आदि राज्यों के साथ-साथ सिरमौर जिला के ही नाहन व पांवटा आदि क्षेत्रों से भी सैंकड़ों लोग बर्फ देखने के लिए पहुंचे। कुछ बाईक पर भी हरियाणा व अन्य पड़ोसी राज्यों से पहुंच रहे हैं और बर्फ व पाले से प्रभावित सड़कों पर राइडिंग काफी जोखिम भरा काम है।
बाहरी राज्यों के काफी बाइकर्स व चालक गत सप्ताह से वाहन अधिनियम की अवहेलना करते भी दिख रहे हैं। आम दिनों में वीरान रहने वाली हिमपात से प्रभावित क्षेत्र की वादियों अथवा घासनियों मे बर्फ देखने आ रहे लोग सेल्फी लेते और मौज-मस्ती करते दिख रहे हैं। क्षेत्र मे मौजूद होटल, गेस्ट हाउस व होमस्टे आदि मे हाऊसफुल हो रहा है।
Share On Whatsapp