HNN / पांवटा
विद्युत उपमंडल पुरूवाला के तहत आने वाले क्षेत्रों में सोमवार को प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता अरुण दीप सिंह ने बताया कि 33 केवी सब स्टेशन गोंदपुर पुरूवाला में लाइनों की आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान पुरुवाला, सालवाला, भंगानी, सिंघपुरा, गोज्जर, अड्डेन, किलोड, राजपुर, अम्बोया, नगेता, बनोर, बांगरण, बढ़ाना, क्लॉथा, मानपुर देवड़ा, खोडोंवाला व आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है और कहा कि विद्युत कट मौसम पर भी निर्भर करेगा।