लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पांवटा साहिब नगर परिषद के लिए सामान्य व एससी महिला सीटों के लिए आरक्षित हुए वार्ड

Shailesh Saini | 8 जुलाई 2025 at 4:58 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कुल 13 नगर परिषद वार्डों में अब पांच सामान्य महिलाओं के लिए और दो वार्ड अनुसूचित जाति महिला के लिए हुए आरक्षित

हिमाचल नाऊ न्यूज़ पांवटा साहिब

आगामी 2025-26 के पांवटा साहिब नगर परिषद चुनाव के लिए अनुसूचित जाति महिलाऔर सामान्य महिला सीटों के आरक्षण हेतु मंगलवार की दोपहर ड्रा ऑफ लॉट्स (पर्ची निकालकर) प्रक्रिया पूर्ण की गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

यह पूरी प्रक्रिया अधिकारियों और गैर-सरकारी सदस्यों की उपस्थिति में पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई, जिस पर सभी ने अपनी सहमति व्यक्त की गई।बैठक का शुभारंभ पीठासीन अधिकारी ऋषभ शर्मा कार्यवाहक एसडीएम द्वारा प्रतिभागियों को प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देने के साथ हुआ।

इसके उपरांत, प्रत्येक वार्ड के नाम, संख्या और उसकी वर्तमान स्थिति दर्शाती अलग-अलग पर्चियां तैयार की गईं, जिन पर पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर भी अंकित थे।जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सर्वप्रथम अनुसूचित जाति महिला के लिए वार्डों का ड्रा निकाला जाएगा, जिसके उपरांत दूसरे चरण में सामान्य महिला सीटों के लिए आरक्षण प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा।

SC महिला के लिए ये वार्ड हुआ आरक्षित:

प्राप्त जानकारी केअनुसार नगर परिषद पांवटा साहिब के कुल 13 वार्डों में से, वार्ड नंबर 10 और 11 पूर्व में ही अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित थे। जबकि ड्रा ऑफ लॉट्स के परिणाम स्वरूप, वार्ड नंबर 11 (देविनगर-2) को अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित घोषित किया गया है।

वहीं, वार्ड नंबर 10 (देविनगर-1) अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रहेगा।महिलाओं के लिए आरक्षित हुए ये पांच वार्ड:अनुसूचित जाति महिला सीट के आरक्षण के बाद, शेष बचे 11 वार्डों में से पांच सामान्य महिला सीटों के लिए ड्रा निकाला गया जिसमें वार्ड नंबर 04 तारुवाला, वार्ड नंबर 12 शुभखेड़ा,वार्ड नंबर 09 कहार बस्ती, वार्ड नंबर 03 बद्रीपुर,वार्ड नंबर 05 शमशेरपुर सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित हुए हैं।

ड्रा ऑफ लॉट्स के परिणामों की औपचारिक घोषणा से पूर्व, अनुसूचित जाति महिला और पांच सामान्य महिला सीटों के लिए आरक्षित किए गए वार्डों के नामों का सार्वजनिक ऐलान किया गया। अंत में, पीठासीन अधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं गैर-सरकारी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]