HNN/नाहन
नाहन: पीएमश्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बेचड़ का बाग में आयोजित क्लस्टर स्तरीय बाल मेले में 10 माध्यमिक व उच्च स्कूलों ने भाग लिया। मेले का शुभारंभ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ शुरू हुआ, जिसमें 9 स्कूलों के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
इस प्रतियोगिता में राजकीय हाई स्कूल कोटला मोलर, बेचड़ का बाग व माध्यमिक स्कूल चकनाल ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं समूह गान प्रतियोगिता में राजकीय मिडल स्कूल नारनोटी ने प्रथम, एकल नृत्य में राजकीय हाई स्कूल महीपुर अव्वल रहा। समूह नृत्य प्रतियोगिता में हाई स्कूल पनियाली ने बाजी मारी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एकल गायन में पनियाली स्कूल के अक्षय ने पहला व नेहा ने दूसरा स्थान हासिल किया। लूडो में मिडल स्कूल नारनोटी के रोहित तोमर अव्वल रहे। लड़कों की शतरंज प्रतियोगिता में नामित अत्री और लड़कियों में पनियाली की पूजा ने प्रथम स्थान झटका। मॉडल और प्रोजेक्ट वर्क में बेचड़ का बाग के मोहित और आर्यव अत्री संयुक्त रूप से विजेता रहे, जबकि नमित अत्री व मयंक अत्री ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
इसके अलावा टीचिंग लर्निंग मेटेरियल में बेचड़ का बाग स्कूल की छात्रा ज्योतिष, वैष्णवी व साक्षी क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। ड्रामा में हाई स्कूल महीपुर और स्किट में भी इसी स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सतपाल मान सहित गणमान्य लोग व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group