लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन प्रमुख शक्तिपीठ काली स्थान में लगा विशाल भंडारा

PRIYANKA THAKUR | 18 अक्तूबर 2021 at 12:38 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कोरोना प्रोटोकॉल में पहली बार स्टैंडिंग भंडारा

HNN / नाहन

जिला मुख्यालय नाहन के प्रमुख शक्तिपीठ काली स्थान में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। इस भंडारे का आयोजन संस्था नया बाजार मंदिर काली स्थान के द्वारा किया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए पार्षद व उपाध्यक्ष मंदिर काली स्थान सेवा समिति योगेश गुप्ता ने बताया कि भंडारे का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है। वही भंडारा समिति संस्था बाजार अध्यक्ष राजेंद्र सैनी, विनोद कुमार, तरसेम, दिनेश शर्मा, हेमेंद्र ठाकुर, सतीश राणा आदि के द्वारा भंडारा वितरण व्यवस्था में विशेष योगदान किया गया। इस दौरान स्वर्गीय किशोर कुमार सैनी के पुत्र राहुल को भी सम्मानित किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जबकि प्रबंधन कार्यभार इसरार अहमद, अजय सिंगला, देवेंद्र अग्रवाल, शरद बंसल आदि के द्वारा किया गया। भंडारा आयोजन से पूर्व सुबह तमाम सदस्यों के द्वारा शक्ति पीठ में पूजा अर्चना की गई। कन्याओं को प्रथम भोजन कराने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। बता दे कि संस्था नया बाजार हर वर्ष सिरमौर के प्रमुख शक्तिपीठों पर भंडारे का आयोजन करती है। पिछले लंबे अरसे से कोरोनावायरस के चलते भंडारा आदि के आयोजन पर प्रतिबंध रहा।

लिहाजा इस बार आयोजित नवरात्रि के उपलक्ष में किए गए भंडारे में प्रसाद वितरण का नया स्वरूप सामने आया। समिति के द्वारा भंडारा प्रसाद वितरण स्टैंडिंग किया गया। जिसमें भंडारा प्रसाद लेने से पहले सैनिटाइजेशन तथा मुंह पर मास्क आदि प्रसाद लिए जाने के दौरान सुनिश्चित किया गया। इससे भी बड़ी बात तो यह है कि आयोजन समिति में उन्हीं सदस्यों को शामिल किया गया जिनका वैक्सीनेशन हो चुका है। बड़ा हाल भंडारों के बदले स्वरूप में प्रमुख शक्तिपीठ काली स्थान में आयोजित हुए भंडारा में अब आने वाला नया स्वरूप भी सुनिश्चित कर दिया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]