HNN / कुल्लू
जिला कुल्लू में आगजनी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। ऐसे में अब त्योहार सीजन के दौरान कोई घटना ना हो इसको देखते हुए अग्निशमन कर्मियों की छुट्टियां 1 सप्ताह के लिए रद्द कर दी है। तो वहीं आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन के साथ अब अग्निशमन विभाग ने भी कमर कस ली है। ऐसे में कुल्लू-मनाली, पतलीकुहल और बंजार में करीब 100 से अधिक अग्निशमन कर्मियों की तैनाती कर दी गई है।
बता दें कि इन दिनों ऊंचाई वाले क्षेत्रों में किसान सर्दियों के लिए पशु चारे का भंडारण करने में जुटे हुए हैं ऐसे में आग लगने का खतरा और अधिक बढ़ जाता है। पिछले हफ्ते भी मलाणा गांव में 17 मकान और खराहल में एक दर्जन से अधिक कमरे जलकर राख हो गए थे। जिसके चलते अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है वहीं इनकी तैनाती भी कर दी गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group