HNN / कुल्लू
जिला कुल्लू में आगजनी की घटनाएं निरंतर बढ़ती ही जा रही है। 1 सप्ताह के भीतर यह चौथी वारदात सामने आई है। बता दें कि अब मणिकर्ण घाटी के कसोल में एक ढाबा आग की भेंट चढ़ गया। इस अग्निकांड में ढाबा मालिक को करीब 80,000 का नुक्सान हुआ है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार देर रात 12:00 बजे के करीब ढाबे में अचानक आग भड़क गई। आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों ने तुरंत ढाबा मालिक और पुलिस को इसकी सूचना दी। साथ ही उन्होंने दमकल विभाग को भी इस बारे सूचित किया। बता दें कि इस अग्निकांड में 3 सिलेंडर फट गए हैं तो वहीं एक सिलेंडर को अग्निशमन विभाग की टीम ने जलने से बचा लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वही आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। ढाबा पूरी तरह से जलकर राख हो चुका है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group