कुल्लू बस स्टैंड पर रात के समय वोल्वो बस में सीट न मिलने को लेकर विवाद बढ़ गया और कुछ युवकों ने बस के शीशे तोड़ दिए। घटना के बाद बस स्टैंड पर तनाव का माहौल बन गया, जबकि पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
कुल्लू
सीट न मिलने पर बढ़ा विवाद
रात करीब 10:45 बजे मनाली से दिल्ली जा रही एक वोल्वो बस कुल्लू बस स्टैंड पर रुकी थी। इसी दौरान हरियाणा के कुछ युवकों को बस में सीट नहीं मिली, जिस पर उनके और स्टाफ के बीच कहासुनी हो गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बस के शीशे तोड़ने की घटना
विवाद बढ़ने पर युवकों ने गुस्से में आकर वोल्वो बस के शीशों को नुकसान पहुंचाया। अचानक हुई इस घटना से बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है, जबकि तीन अन्य युवक मौके से फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





