लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चालदा महासू महाराज के पशमी मंदिर आगमन पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने किया दर्शन और श्रद्धालुओं से संवाद

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 15 दिसंबर 2025 at 6:58 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

उद्योग, संसदीय मामले, श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सपरिवार पशमी मंदिर पहुंचकर चालदा महासू महाराज के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं से भेंट कर मंदिर समिति और स्थानीय लोगों को आयोजन की सफलता के लिए बधाई दी।

नाहन

पशमी मंदिर में चालदा महासू महाराज का भव्य आगमन
उद्योग मंत्री ने बताया कि चालदा महासू महाराज प्रातः पशमी मंदिर पहुंचे, जहां उनके स्वागत और दर्शन के लिए शिलाई क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया और लोगों ने पूर्ण श्रद्धा व आस्था के साथ महाराज का स्वागत किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं की उपस्थिति
उन्होंने कहा कि बीते दो दिनों में एक लाख से अधिक श्रद्धालु इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुए। महाराज की कृपा से कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसके लिए सभी श्रद्धालु और आयोजक बधाई के पात्र हैं।

प्रशासनिक व्यवस्थाओं की सराहना
उद्योग मंत्री ने यातायात, पेयजल, बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रशासन की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि बेहतर व्यवस्थाओं के कारण श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।

धार्मिक पर्यटन और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा
उन्होंने बताया कि चालदा महासू महाराज एक वर्ष तक पशमी मंदिर में विराजमान रहेंगे, जिससे बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे। इससे क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी।

श्रद्धालुओं की व्यापक भागीदारी
इस अवसर पर मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष सीता राम शर्मा, एसडीएम शिलाई जसपाल, महासू महाराज पशमी मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रकाश, बारू राम डिमेदार, महासू महाराज भंडारी रघुवीर सिंह, बजीर दिनेश, दीप चंद, लाल सिंह, गीता राम भंडारी सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]