1. मेधावी छात्रों का सम्मान
किन्नौर जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय, रिकांग पिओ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में शैक्षणिक सत्र 2024 के दौरान अकादमिक व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
2. विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संदेश
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधीक्षक किन्नौर अभिषेक शेखर ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सफल होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समग्र विकास में बौद्धिक, मानसिक और शारीरिक संतुलन का महत्व बताया और अभिभावकों से बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार प्रोत्साहित करने की अपील की।
3. नशाखोरी से बचाव और समाज निर्माण पर जोर
अभिषेक शेखर ने सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने पर बल देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी नशाखोरी की समस्या से बचकर सशक्त समाज के निर्माण में योगदान दे सकती है। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी की आधुनिक प्रणाली अपनाने और इसके महत्व को समझने पर जोर दिया ताकि युवा वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ सकें।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
4. विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत
प्रधानाचार्य शशि कांता कुमारी ने समारोह में विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों और उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा देते हुए छात्रों की मेहनत की सराहना की।
5. गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस अवसर पर सहायक आयुक्त ओम प्रकाश यादव, 17वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस के आदेशक बसंत कुमार नोगल, जिला आयुष अधिकारी डॉ. इंदु शर्मा, शिक्षा उपनिदेशक कुलदीप सिंह नेगी, बैंक प्रबंधक रोहित सांगवान सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम की सराहना की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group