Himachalnow/ऊना
ऊना पुलिस ने चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपियों की संपत्ति की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से जुड़े बड़े रैकेट का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है।
बीते मंगलवार को पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने मंडी जिले के दो युवकों को 30.24 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद शुक्रवार को सीआईडी के नारकोटिक्स विंग ने गगरेट के शिवबाड़ी क्षेत्र में नाका लगा कर होशियारपुर के एक युवक को 50.30 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अंब न्यायालय ने दोनों मामलों में आरोपियों की तीन-तीन दिन की रिमांड पर भेजा था, ताकि पुलिस तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश कर सके और मुख्य सरगनाओं तक पहुंच सके। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपियों को उनके संभावित ठिकानों पर ले जाकर कई जगह छापेमारी की, लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group