लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

खेल-खेल में मासूम की गई जान, जूते के लेसिज से लगाया फंदा

SAPNA THAKUR | 1 नवंबर 2021 at 10:09 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ कुल्लू

कुल्लू जिला के उपमंडल बंजार में खेल-खेल में एक मासूम बच्चे की जान चली गई। मासूम ने जूते के लेसिज से फंदा लगा लिया जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई। हालांकि उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल बंजार पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। तो वहीं दूसरी तरफ इस घटना के बाद से घर में सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार 12 वर्षीय मासूम बच्चे मनप्रीत पुत्र संतराम गांव घर्टगाड़ के साथ यह हादसा तब पेश आया जब घर पर कोई मौजूद नहीं था। इस दौरान मासूम ने खेल-खेल में गले से जूते के लेसिज को बांध दिया और खूंटी में लटका दिया जिसके चलते मासूम का दम घुटने लगा और उसकी मौत हो गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

तो वही दूसरी तरफ जब परिजन मासूम के पास पहुंचे तो उसे आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। डीएसपी बंजार चारू शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें