HNN/ संगड़ाह
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव अंधेरी में रविवार को आयोजित हाटी समिति की हुई बैठक में गिरिपार क्षेत्र को अनुसूचित जनजाति दर्जा दिए जाने की मांग दोहराई गई। बैठक मे अंधेरी, राणफुआ-जबड़ोग, लुधियाना व सैंज पंचायतों के हाटी समिति इकाइयों के पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।
हाटी समिति पदाधिकारी रविंद्र चौहान, हेमचन्द शर्मा, राजेन्द्र ठाकुर, उदयराम शर्मा व भजन सिंह तथा पंचायत प्रधान राजेन्द्र सिंह, विरेद्र बिट्टू व करतार मिंटू आदि ने गिरिपार को जनजातीय दर्जा न दिए जाने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली प्रदेश व केंद्र सरकार के प्रति नाराजगी जताई।
26 फरवरी को शिलाई में होने वाले हाटी समिति की 144 पंचायतों के सम्मेलन में क्षेत्र की हर पंचायत से लोगों अथवा कार्यकर्ताओं को पंहुचाए जाने का निर्णय लिया गया।