HNN/कुल्लू
कुल्लू जिले की प्रांचल ने कबड्डी में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए राज्य स्तर पर चयनित हुई हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खोखन की छात्रा प्रांचल 15 से 18 अक्तूबर तक शिमला में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में अपने जिले और स्कूल का प्रतिनिधित्व करेंगी।
प्रांचल ने जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन किया, जिससे उन्हें राज्यस्तर की प्रतियोगिता में चुना गया। खोखन स्कूल के प्रधानाचार्य कमलेश मेहता और स्टाफ ने प्रांचल को बधाई दी और उन्हें सफलता की शुभकामनाएं दीं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कोच एवं खेल प्रभारी कुल्लू-वन संजीव चौहान ने कहा कि प्रांचल तैयारियों में जुट गई है और वह राज्य स्तर पर अपने जिला एवं स्कूल का नाम रोशन करेगी। प्रांचल का चयन राज्यस्तर की प्रतियोगिता में एक बड़ी उपलब्धि है और इससे कुल्लू जिले के खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group