लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कालाअंब में जाम हुआ आम, वाहन चालकों और कामकाजी लोगों समेत श्रद्धालु परेशान

Ankita | 3 जुलाई 2024 at 10:11 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

श्याम धर्मकांटा और सड़कों पर ट्रक व ट्रालों की अवैध पार्किंग बन रही जाम की वजह

HNN/ नाहन

हरियाणा सीमा से सटे सिरमौर के मुख्य औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में लगने वाले घंटों के जाम आम जनता के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। मुख्य बैरियर से त्रिलोकपुर सड़क की ओर जहां हिमाचल की सड़क के साथ हरियाणा सीमा पर लगा श्याम धर्म कांटा जाम की बड़ी वजह बताया जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

तो वहीं कालाअंब से नाहन की ओर एनएच 07 पर भारी संख्या में ट्रक और ट्रालों की अवैध पार्किंग न केवल जाम पैदा कर रहे हैं, जबकि हादसों का भी कारण बन रहे हैं। कालाअंब निवासी बली तोमर, अंकुर राणा, राजेश ठाकुर, विजय सिंह आदि ने बताया कि उन्होंने पहले भी कई बार कालाअंब में लगने वाले जाम को लेकर पुलिस थाना और नेशनल हाईवे अथारिटी को भी अवगत कराया है।

बावजूद इसके समाधान नहीं निकल पाया है। जाम के कारण त्रिलोकपुर जाने वाले श्रद्धालुओं समेत फैक्टरी कर्मचारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि, नाहन-कालाअंब एनएच पर अवैध पार्किंग में खड़े ट्रक सड़क के बीच ही आगे और पीछे मुड़ते हैं। इससे हर समय हादसे के खतरे के साथ साथ जाम की स्थिति पैदा हो रही है।

पुलिस व रोड़ सेफ्टी क्लब चलाएगा सुपर ड्राइव

वहीं, रोड़ सेफ्टी क्लब कालाअंब के अध्यक्ष सोमनाथ भाटिया ने बताया कि वीरवार से जाम से निजात को लेकर पुलिस के साथ विशेष चर्चा के साथ जागरूकता अभियान को तेज किया जाएगा। उन्होंने माना कि कालाअंब में जाम की समस्या आम हो रही है। इसको लेकर क्लब पुलिस का सहयोग लेकर समस्या का समाधान निकालेगा।

उधर, एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि उनके संज्ञान में जाम की समस्या आई है। इसको लेकर जल्द सुपर ड्राइव चलाया जाएगा। एनएच-07 से ट्रकों की अवैध पार्किंग को हटाने के साथ जाम के दूसरे कारणों का निवारण किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]