लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कांगड़ा में विद्युत पेंशनर्स फोरम ने सरकार से बकाया राशि और देय भत्ते की मांग की

NEHA | 13 अक्तूबर 2024 at 10:12 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/कांगड़ा

पालमपुर में विद्युत पेंशनर्स फोरम की मासिक बैठक हुई, जिसमें सेवानिवृत्त कर्मचारियों की लंबित मांगों पर चर्चा हुई। फोरम ने सरकार से बकाया राशि और देय भत्ते की मांग की, साथ ही वेतन, पेंशन और चार फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) जनवरी 23 से जारी करने के सरकार के फैसले का स्वागत किया।

फोरम के अध्यक्ष एसएल भाटिया ने कहा कि बोर्ड में 75 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्स को बकाया देने के सरकारी आदेशों को अभी तक लागू नहीं किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मांग पर गंभीरता से विचार करने का आग्रह किया है। बैठक में जिला प्रेस सचिव अमरनाथ सेठी और अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विद्युत पेंशनर्स फोरम ने आग्रह किया कि सरकार के आदेशों को बोर्ड और निगमों में भी लागू करवाया जाए, ताकि बिजली बोर्ड के कर्मचारियों से सौतेला व्यवहार न हो। फोरम ने कर्मचारी संगठनों के ऊपर दंडात्मक कार्रवाई को वापस लेकर वार्ता का रास्ता खोलने की मांग भी की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें