लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कांगड़ा में गेहूं के बीज की खपत में वृद्धि

Published ByPARUL Date Nov 17, 2024

Himachalnow/कांगड़ा

प्रदेश सरकार द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से इस बार किसानों को गेहूं के बीज पर प्रति किलो 15 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। इसके परिणामस्वरूप जिले में गेहूं के बीज की खपत में वृद्धि हुई है। वर्ष 2023 में जहां विभाग ने 25,000 क्विंटल बीज उपलब्ध करवाया था, वहीं इस बार 27,000 क्विंटल गेहूं का बीज उपदान पर किसानों को उपलब्ध कराया जा चुका है।

इस बार सरकार गेहूं के बीज पर 15 रुपये प्रतिकिलो की सब्सिडी दे रही है, जो पिछले वर्ष की तुलना में दो रुपये अधिक है। बीते वर्ष 13 रुपये प्रति किलो की सब्सिडी दी गई थी, लेकिन इस बार किसानों को अधिक सब्सिडी मिलने से उन्हें राहत मिली है। कांगड़ा जिले में कृषि विभाग के कुल 15 ब्लॉक हैं, जहां से किसानों को गेहूं और अन्य बीजों की आपूर्ति की जा रही है।

कृषि विभाग के अधिकारियों का मानना है कि यह पहल जिले के किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी, क्योंकि बीज पर दी जा रही सब्सिडी से न केवल किसानों की लागत कम होगी, बल्कि उत्पादन में भी वृद्धि होगी। सरकार की यह नीति किसानों को बेहतर उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करेगी और उनकी आय को बढ़ाने में मदद करेगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841