लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

करियर प्वाइंट विवि में 14 मई से 18 मई तक लगेगा जॉब फेयर

Ankita | 11 मई 2024 at 2:59 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

5 दिवसीय जॉब फेयर में देशभर से आएंगी 24 से अधिक नामी कंपनियां

HNN/ हमीरपुर

करियर प्वॉइंट विवि में 14 मई से 18 मई को पांचवें मेगा जॉब फेयर का आयोजन होगा। विश्वविद्यालय के डीन को-ऑपरेटिव ट्रेनिंग एडं प्लेसमेंट विनोद कुमार ने जानकारी दी। इस जॉब फेयर में रसायन विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, फॉर्मेसी, कंप्यूटर विज्ञान और बाथफ्यूरिंग, सिविल बाथफ्यूरिंग, वाणिज्य और प्रबंधन, होटल प्रबंधन और लॉ के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने बताया कि 5 दिवसीय जॉब फेयर में देशभर से 24 से अधिक नामी कंपनियां आएंगी जैसे फ्रेसेनियस काबी ऑनोकोलॉजी (एमएनसी), हिंदुजा ग्रुप (फाइनेंस), टाटा मोटर्स (लिब्रा ग्रुप), रिलायंस इंश्योरेंस, एचएसबी फाइनेंस सर्विसेज, फैकेलमैन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एमएनसी), अरिस्टो फार्मा, जस्ट डायल, किनवन फार्मा, स्टेप, 2 जेन, आल्प्स फार्मा, नेट सर्फ आदि शामिल हैं।

कंपनी द्वारा हायर विद्यार्थी को 2 से 8 लाख रुपये तक का पैकेज दिया जाएगा। जॉब मेला 5 दिन सुबह 9.30 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। इस जॉब फेयर में बीएससी रसायन विज्ञान, एमएससी रसायन, डी-फार्मा/बी-फार्मा, माइक्रो, एमबीए, बीबीए, बीकॉम, एमकॉम, एमसीए, बीटेक, बीएससी आईटी, एमएससी आईटी, एमटेक, होटल मैनेजमेंट, बीएससी सीएस बीएलएलबी, एलएलएम के छात्र इसमें भाग ले सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें