Himachalnow / ऊना
वीरेंद्र बन्याल
अवैध खनन व नशे पर कड़ी कार्रवाई का आह्वान
जिला ऊना के उपायुक्त जतिन लाल ने सभी विभागों को सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों को तत्परता से लागू करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने महत्वपूर्ण योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा की।
अपना विद्यालय कार्यक्रम
उपायुक्त ने बताया कि “अपना विद्यालय – द स्कूल अडॉप्शन” कार्यक्रम के तहत जिले के 47 आला अधिकारी सरकारी स्कूलों को गोद लेकर उनकी शैक्षिक गुणवत्ता और विकास में योगदान देंगे। अधिकारियों को महीने में कम से कम दो बार स्कूलों में जाकर बच्चों से संवाद करने और विशेषज्ञता के आधार पर कक्षाएं लेने की जिम्मेदारी दी गई है।
जन समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश
शिमला में हुए डीसी-एसपी सम्मेलन के निर्देशों का पालन करते हुए उपायुक्त ने जन समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देने पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों से कार्यालय में जनता से मिलने के दिन तय करने को कहा। उपायुक्त स्वयं सोमवार और गुरुवार को कार्यालय में जनता से मिलेंगे।
अवैध खनन और नशे के खिलाफ सख्ती
जतिन लाल ने अवैध खनन और नशे के माफिया पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम और पुलिस को तालमेल बनाकर औचक निरीक्षण करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
फ्लैगशिप योजनाओं का त्वरित निपटारा
उन्होंने मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना, वाई.एस. परमार विद्यार्थी ऋण योजना और अन्य योजनाओं के आवेदनों का निस्तारण एक हफ्ते के भीतर करने के निर्देश दिए। इन योजनाओं की मॉनीटरिंग के लिए अतिरिक्त उपायुक्त ऊना को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
ई-ऑफिस प्रणाली अपनाने पर जोर
उन्होंने सभी सरकारी कार्यालयों को ई-ऑफिस प्रणाली अपनाने के निर्देश दिए ताकि कार्य प्रणाली को डिजिटल और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा
जिले में चल रही प्रमुख विकास परियोजनाओं जैसे बल्क ड्रग पार्क, पीजीआई सैटेलाइट सेंटर, रेलवे अंडर ब्रिज और बाईपास निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने इन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।
वेटलैंड समिति की कार्यशाला
बैठक के बाद उपायुक्त ने जिला स्तरीय वेटलैंड समिति की बैठक और कार्यशाला की अध्यक्षता की। इस कार्यशाला का उद्देश्य वेटलैंड प्रबंधन और संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
बैठक में पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।