लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर होगी कार्यवाही

PRIYANKA THAKUR | 8 अक्तूबर 2021 at 12:08 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

फ्लाइंग स्क्वायड सघन जांच के साथ प्रतिबंधात्मक वस्तुओं के परिवहन पर रखेगी कड़ी नजर

HNN / चंबा

सहायक निर्वाचन अधिकारी  डॉ संजय धीमान ने कहा है कि मंडी संसदीय उप चुनाव को लेकर विधानसभा क्षेत्र भरमौर के अंतर्गत शांतिपूर्ण व निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से मतदान के लिए गठित सभी टीमों द्वारा समन्वय आधारित कार्यवाही को सुनिश्चित बनाया जाए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सहायक निर्वाचन अधिकारी ने यह निर्देश आज पट्टी स्थित लघु सचिवालय के सभागार में स्टेटिक सर्विलांस, फ्लाइंग स्क्वायड, वीडियो सर्विलांस, वीडियो व्यूइंग, एकाउंटिंग और असिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर टीम के सदस्यों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता या अन्य किसी भी नियम के उल्लंघन की अवस्था में भारतीय चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार आवश्य कार्रवाई की जाए।

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र भरमौर के तहत प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के लिए तीन स्टेटिक सर्विलांस, तीन फ्लाइंग स्क्वायड, एक वीडियो सर्विलांस, एक वीडियो व्यूइंग, एक एकाउंटिंग और एक असिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर टीम को  कार्यशील किया गया है। उन्होंने फ्लाइंग स्क्वायड टीम अपने संबंधित क्षेत्रों में सघन जांच की कार्रवाई सुनिश्चित करने और सभी तरह  की प्रतिबंधात्मक वस्तुओं के परिवहन पर कड़ी नजर रखने के निर्देश भी दिए ।

डॉ संजय धीमान ने सभी टीमों के माध्यम से की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित किए गए कोरोना एसओपी का कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित बनाने के निर्देश भी दिए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]