HNN/ कांगड़ा
जिला कांगड़ा से विभिन्न शहरों की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब गगल एयरपोर्ट पर विस्तारीकरण के बाद रात को भी विमान की लैंडिंग हो सकेगी। अभी तक केवल दिन में ही विमान लैंड करने की अनुमित थी। एयरफोर्स ने इसकी अनुमित दे दी है। गगल एयरपोर्ट से अंतिम फ्लाइट पांच बजे से पहले ही टेकऑफ कर जाती है।
इसके चलते कई बार आपातकाल में दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस दौरान उन्हें या तो महंगे दामों पर टैक्सियां हायर करनी पड़ती हैं या फिर मजबूरी में दूसरे दिन का इंतजार करना पड़ता है। करोड़ों रुपये खर्च कर तैयार होने वाले 3110 मीटर की पट्टी वाले इस हवाई अड्डे में रात के समय हवाई सेवाओं को शुरू किया जा सकेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मौजूदा समय में गगल एयरपोर्ट पर दिन के समय ही उड़ानें हैं। एयरपोर्ट विस्तार के बाद ही यहां रात के समय विमान उतारने की सुविधा मिलने की संभावना है। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन धर्मशाला के अध्यक्ष अश्वनी बांबा ने कहा कि अगर गगल एयरपोर्ट पर रात के समय हवाई सेवाएं शुरू होती हैं तो इससे पर्यटन व्यवसाय को काफी राहत मिलेगी।
ऐसे में अगर रात के समय गगल में हवाई सेवाएं शुरू होती हैं तो इससे पर्यटन व्यवसाय को भी नए पंख लगेंगे। गगल एयरपोर्ट के निदेशक एमडी धीरेंद्र ने बताया कि अभी तक गगल एयरपोर्ट पर रात के समय विमान उतारने की कोई व्यवस्था नहीं है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group