अटल टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल में हिमपात का दौर शुरू, प्रशासन ने की एडवाइजरी जारी…

ByAnkita

Mar 18, 2023
ATAL-TUNNAL.jpg

HNN/ लाहौल-स्पीति

हिमाचल में शनिवार सुबह से ही लाहौल घाटी समेत अटल टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल में हिमपात का दौर जारी है। रोहतांग दर्रा, मनाली पीक, हामटा पीक, पतालसू पीक, देऊ टिब्बा, हनुमान टिब्बा आदि चोटियों पर भी बर्फबारी हो रही है। सड़कों पर बर्फ की परत बिछ जाने से वाहनों के स्किड होने का अंदेशा बढ़ गया है।

बर्फबारी को दखते हुए लाहौल स्पीति प्रशासन ने अटल टनल होकर मनाली से लाहौल और लाहौल घाटी के भीतर वाहनों में सफर करने वाले सैलानियों के साथ आम लोगों को एहतियात बरतने की अपील की है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने एडवाइजरी जारी करके अनावश्यक सफर न करने की हिदायत दी है। बर्फबारी के साथ ही घाटी में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।

The short URL is: