लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

परिवार संग आज भारत आ रहे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, PM मोदी के साथ करेंगे डिनर, टैरिफ पर आगे बढ़ेगी बात?

हिमाचलनाउ डेस्क | 21 अप्रैल 2025 at 8:17 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के परिवार का ये पहला भारत दौरा है। वेंस की पत्नी और अमेरिका की सेकेंड लेडी उषा वेंस भारतीय मूल की हैं। पीएम मोदी ने आज जेडी वेंस के सम्मान में डिनर रखा है। इसके बाद दोनों के बीच आधिकारिक बातचीत होगी।

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज 4 दिनों के भारत दौरे पर दिल्ली पहुंच रहे हैं। वेंस सुबह साढ़े 9 बजे पालम एयरबेस पर उतरेंगे। उपराष्ट्रपति वेंस अपनी पत्नी ऊषा और तीन बच्चों के साथ भारत दौरे पर आ रहे हैं। उनके स्वागत के लिए दिल्ली की सड़कों पर बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं। वेंस दिल्ली पहुंचने के बाद सबसे पहले अपने परिवार के साथ स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जाएंगे। आज शाम साढ़े 6 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पीएम आवास पर वेंस और उनके परिवार का स्वागत करेंगे।

पीएम आवास पर वेंस के सम्मान में डिनर

प्रधानमंत्री ने आज जेडी वेंस के सम्मान में डिनर रखा है। इसके बाद दोनों देशों के बीच आधिकारिक बातचीत होगी। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर, NSA अजित डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिसरी और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भारतीय टीम के मेंमबर होंगे। वेंस के साथ पांच सदस्यी शिष्टमंडल आ रहा है। वेंस अपने भारत दौरे में आगरा और जयपुर भी जाएंगे। अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए दिल्ली और आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मॉक ड्रिल भी की गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

टैरिफ, ट्रेड पर क्या है एजेंडा?

बता दें कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत 60 देशों पर टैरिफ लगाया है इसलिए दोनों पक्षों की बातचीत में व्यापार का मुद्दा सबसे ऊपर रहने वाला है। इसके साथ साथ क्षेत्रीय सुरक्षा और दोनों देशों के संबंधों को लेकर भी बातचीत होगी। भारत और अमेरिका के व्यापार समझौते के पहले चरण को पूरा करने के लिए वेंस का ये दौरा अहम है। दोनों देशों ने साल 2030 तक आपसी व्यापार 500 अरब डॉलर तक ले जाने का टारगेट रखा है इसलिए वेंस और मोदी के बीच व्यापार, आयात शुल्क और गैर-टैरिफ बाधाओं को कम करने पर चर्चा हो सकती है। इसके साथ साथ वेंस की ये यात्रा ट्रंप प्रशासन की टैरिफ नीति के कारण बढ़े तनाव को कम करने और आपसी सहमति बनाने को लेकर भी महत्वपूर्ण है।

मोदी और वेंस में क्या बात होगी?

  1. आपसी व्यापार का मुद्दा सबसे अहम
  2. क्षेत्रीय सुरक्षा और अपसी संबंधों पर चर्चा
  3. भारत-अमेरिका व्यापार समझौते का टारगेट हासिल करना
  4. 2030 तक 500 अरब डॉलर कारोबार का टारगेट
  5. इंपोर्ट ड्यूटी और नॉन-टैरिफ दिक्कतों पर बात

जानें, अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे का पूरा शेड्यूल-

  • जेडी वेंस आज रात को ही जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे जहां वो रामबाग पैलेस में रुकेंगे।
  • कल 22 अप्रैल को वेंस जयपुर में आमेर फोर्ट, सिटी पैलेस और जंतर मंतर देखने जाएंगे। जयपुर में वेंस इंटरनेश्नल बिजनेस समिट में भी हिस्सा लेंगे।
  • 23 अप्रैल को वेंस अपने परिवार के साथ आगरा में ताजमहल और शिल्पग्राम देखने जाएंगे।
  • आगरा से वापस जयपुर लौटने के बाद वेंस 24 अप्रैल को अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे।

भारतीय मूल की हैं अमेरिका की सेकंड लेडी

जेडी वेंस के परिवार का ये पहला भारत दौरा है। वेंस की पत्नी और अमेरिका की सेकेंड लेडी उषा वेंस भारतीय मूल की हैं। ऊषा वेंस के पिता माता-पिता आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी और कृष्णा जिले के रहने वाले थे जो बाद में अमेरिका जाकर बस गए। ऊषा का जन्म अमेरिका में ही हुआ है, वो पहली बार भारत आ रही हैं। वेंस और ऊषा के तीन बच्चे हैं- इवान, विवेक और मीराबेल। ऊषा वेंस अपने पहले भारत दौरे को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]